Saturday, June 21, 2025

भारत के 10 सबसे खूबसूरत जगहें – एक सफर जिसे ज़िंदगी भर भूल नहीं पाएंगे

 


दोस्तों , तो कैसे हैं आप  मुझे आशा है की आप सब ठीक होंगे , दोस्तों आज मैं आपलोग को हमारे भारत के दस 10 सबसे खूबसूरत जगहों के बारे मे बताने वाला हूँ , तो चलिए शुरू करते हैं - 
दोस्तों हमारा भारत, विविधताओं का देश है। और  यहाँ हर मोड़ पर आपको एक नई कहानी, एक नया रंग और एक नई खूबसूरती देखने को मिलती है। अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और सोच रहे हैं कि भारत में सबसे खूबसूरत जगह कौन सी हैं, तो मैं आपको अपने अनुभव और रिसर्च के आधार पर आपके लिए लाया हूँ – भारत की 10 सबसे सुंदर जगहों की एक शानदार लिस्ट। तो  चलिए, एक-एक करके इन जगहों की सैर करते हैं।

1. कश्मीर – धरती का स्वर्ग

"अगर धरती पर कहीं जन्नत है, तो वह कश्मीर है "

कश्मीर का नाम सुनते ही बर्फ से ढके पहाड़, डल लेक की शिकारे, और रंग-बिरंगे फूलों की वादियाँ आँखों के सामने आ जाती हैं। गर्मियों में यहाँ की ठंडी हवा और सर्दियों में बर्फबारी, दोनों ही मन को सुकून देती हैं।

प्रमुख घूमने की जगहें : गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, श्रीनगर


यहाँ जाने के लिए आपको : दिल्ली से ट्रेन लें  सीधा श्रीनगर के लिए , वो भी काम प्राइस मे  

बेस्ट टाइम: अप्रैल से अक्टूबर


2. लेह-लद्दाख – रोमांच का दूसरा नाम

अगर आप adventurous soul हैं, तो लद्दाख आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं। यहाँ की ऊँची-ऊँची पहाड़ियाँ, नीली झीलें और मोनेस्ट्रीज़ मन को शांति देती हैं। यहाँ का जन्नत जैसा दृश हर किसी के मन को मोह लेती है , और  यहाँ जाने का सफर सच मे बहुत ही रोमांचक है । 

यहाँ की जगहे : पांगोंग लेक, नुब्रा वैली, खारदुंगला पास
यहाँ जाने के लिए :लेह एयरपोर्ट या मनाली से बाइक या  कार से भी जा सकते हैं। 
बेस्ट टाइम: जून से सितंबर


3. केरल – गॉड्स ओन कंट्री

केरल की बैकवाटर्स, हाउसबोट, हरी-भरी पहाड़ियाँ और आयुर्वेदिक मसाज इसे एक परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन बनाते हैं। यहाँ का खाना और संस्कृति दोनों ही दिल को छू जाते हैं। यहाँ पर देखने और घूमने के लिए काफी अच्छी अच्छी जगहें हैं, मुख्य बात यहाँ की  और  वो है हरियाली जो टूरिस्ट को काफी ज़्यादा अट्रैक्ट करती है। 

प्रमुख प्लेस : एलेप्पी, मुन्नार, थेक्कडी, कोवलम
यहाँ कैसे जाए : कोचीन या त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट या ट्रेन से भी जा सकते हैं। 
बेस्ट टाइम: अक्टूबर से मार्च


4. राजस्थान – रॉयल कल्चर की ज़िंदा तस्वीर

रेगिस्तान की रेत में बसे इस राज्य की रॉयल हवेलियाँ, महल और लोक-संगीत इसे एक अनोखी पहचान देते हैं। यहाँ का खाना और पहनावा भी उतना ही लाजवाब है।

प्रमुख जगहें : जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर
यहाँ कैसे जाएँ: जयपुर या उदयपुर एयरपोर्ट या ट्रेन से भी जा सकते हैं। 
बेस्ट टाइम: नवंबर से फरवरी


5. हिमाचल प्रदेश – प्रकृति का अद्भुत संगम

हिमाचल की हरी-भरी वादियाँ, मन को भा जाने वाली ठंडक और शांति इसे घूमने वालों की पहली पसंद बनाते हैं। यहाँ ट्रैकिंग, कैम्पिंग और मेडिटेशन – सबकुछ है।

प्रमुख जगहें : मनाली, शिमला, कसोल, धर्मशाला

कैसे जाएँ: चंडीगढ़ या दिल्ली से टैक्सी/बस
बेस्ट टाइम: मार्च से जून और सितंबर से नवंबर


6. दार्जिलिंग – पूर्वोत्तर की रानी

दार्जिलिंग की हरी चाय की बगानें और toy train की सवारी आपको किसी पुराने ज़माने के रोमांस में ले जाती हैं। यहाँ से कंचनजंघा की झलक भी देखने को मिलती है।

प्रमुख जगहें : टाइगर हिल, बतासिया लूप, पीस पगोडा
कैसे जाएँ: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन या बागडोगरा एयरपोर्ट से 
बेस्ट टाइम: अप्रैल से जून


7. अंडमान और निकोबार – समंदर की गोद में जन्नत

अगर आप समंदर के किनारे समय बिताना चाहते हैं, तो अंडमान आपके लिए परफेक्ट है। साफ-सुथरे बीच, स्कूबा डाइविंग और कोरल रीफ्स इसे बेहद खास बनाते हैं।

प्रमुख जगहें : हैवलॉक आइलैंड, नील आइलैंड, सेल्युलर जेल
यहाँ कैसे जाएँ: पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट से 
बेस्ट टाइम: नवंबर से अप्रैल


8. मेघालय – बादलों का घर

पूर्वोत्तर भारत का यह राज्य कमर्शियल टूरिज्म से दूर है, और यही इसकी खूबसूरती है। यहाँ के झरने, गुफाएँ और साफ गाँव – सबकुछ दिल जीत लेते हैं।

प्रमुख जगहें : चेरापूंजी, शिलांग, डावकी नदी
कैसे जाएँ: गुवाहाटी से शिलांग तक टैक्सी
बेस्ट टाइम: अक्टूबर से मई


9. ऋषिकेश – आध्यात्म और एडवेंचर का मेल

ऋषिकेश वो जगह है जहाँ योग, ध्यान और गंगा आरती के साथ-साथ आपको रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग जैसे एडवेंचर भी मिलते हैं।

प्रमुह जगहें : लक्ष्मण झूला, गंगा आरती, नीलकंठ महादेव
कैसे जाएँ: हरिद्वार या देहरादून से
बेस्ट टाइम: सितंबर से अप्रैल


10. हंपी – इतिहास की गोद में खो जाना

अगर आपको पुरातत्व और इतिहास में रुचि है, तो हंपी आपकी बकेट लिस्ट में होना चाहिए। खंडहरों में बसी यह जगह आज भी अपनी कहानियाँ खुद सुनाती है।

प्रमुख जगहें : विरुपाक्ष मंदिर, विजयनगर खंडहर
कैसे जाएँ: हॉस्पेट रेलवे स्टेशन से टैक्सी
बेस्ट टाइम: अक्टूबर से मार्च

तो बताए अब आपका अगला प्लान कौन सा

भारत की खूबसूरती का कोई एक पैमाना नहीं है। हर राज्य, हर जगह का अपना एक रंग है, अपनी खुशबू है। यह लिस्ट मेरे अनुभव और कई ट्रैवलर्स की सिफारिशों पर आधारित है। आप इनमें से किसी भी जगह जाएँ, आपको निराशा नहीं होगी।
बस बैग पैक कीजिए, और निकल पड़िए एक खूबसूरत सफर पर – अपने भारत को जानने।

दोस्तों , वैसे तो भारत में बहुत सी घूमने की जगहें हैं , लेकिन मैंने आपलोंग के साथ कुछ ही ट्रैवल डेस्टिनेशन शेयर किए हैं  मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से उन  सभी बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन शेयर करूंगा जहां आप जा सकते हैं । 

दोस्तों , मैंने जीतने भी ट्रैवल डेस्टिनेशन अपलोंग के साथ शेयर किए हैं उन हर एक पे कम्प्लीट आर्टिकल लिखने वाला हूँ , तो आप हमे जरूर फॉलो कर ले ।  धन्यवाद     

0 Comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड के 10 सबसे सुंदर पर्यटन स्थल

उत्तराखंड, जिसे "देवभूमि" कहा जाता है, भारत का वह राज्य है जहाँ हर मोड़ पर प्रकृति मुस्कराती है और हर घाटी में आध्यात्म की गूंज सु...